
फतेहपुर । अमर मान सिंह पब्लिक स्कूल नप्पीहाता हरिहरगंज में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के तत्वाधान में जनपद के 6 स्थानों पर निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह आज संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनूप कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक की गरिमामय उपस्थिति रही ।
मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशिक्षित,100 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं उनके कोच रिया राजपूत,मनीषा राजपूत,शिव कुमार,अनुराग,तनुज बाजपेई, भारत वर्मा को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का प्रमुख हिस्सा हैं । जो हमारे तन और मन को विकसित करता है । एसोसिएशन के चेयरमैन जी पी मिश्रा ने कहा शारीरिक विकास व इच्छा शक्ति की दृढ़ता हेतु ताइक्वांडो उपयोगी है । अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार भारती स्पोर्ट्स आफिसर,चेयरमैन जी पी मिश्रा,उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला सचिव राज कुमार, अतिथि हृदयेश श्रीवास्तव ,प्रधानाचार्या अनीता गुप्ता एवं समस्त कोच समस्त ताइक्वांडो छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते कहा कि ताइक्वांडो एसोसिएशन पिछले अनेक वर्षों से महिला सशक्तिकरण के अन्तर्गत बहुसंख्य छात्र छात्राओं को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दे रहा है । जो आगे भी जारी रहेगा ।