
बिन्दकी/फतेहपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार स्वाथ विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं । इसी के चलते आज सोमवार को तहसील परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बूस्टर डोज लगाए गए । इस मौके पर पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगई गई ।
आज सोमवार को तहसील परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभागार कक्ष में एक कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाई गई ।
इस मौके पर लगभग 100 लोगों को बूस्टर की डोज लगाई गई और कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया ।इस मौके पर हेड कॉन्स्टेबल मोहम्मद असलम ,कांस्टेबल रवि कुमार ,राजेंद्र सिंह के अलावा लेखपाल भान सिंह ,एसडीएम पेशकार सुरेंद्र सिंह ,सर्वेश श्रीवास्तव ,दयाशंकर पांडे ,कमल , संदीप सहित तमाम लोगों ने लगवाई ।