
फतेहपुर : जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला व्यापार कांग्रेस प्रकोष्ठ की बैठक मे व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता ने व्यापार मे आ रही दिक्कतों बताकर ध्यानाकर्षित करया वर्तमान मे व्यापारी नोटबन्दी, जीएसटी और नयी लाईसेंस व्यवस्था से और मंहगाई से व्यापारी बहुत परेशान है । जिससे दिन प्रतिदिन व्यापारी टूटा जा रहा है ।
जिला अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि चुनौतीपूर्ण समय है । व्यापारी वर्ग की परेशानी दूर करने के लिए कांग्रेस कटिबध है साथ हर कदम साथ चलने को तैयार है वही पर पूर्व अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का साथ देकर कांग्रेस को मजबूत करना होगा ।
बैठक मे पूर्व शिक्षक श्री गोपाल गोयल ने कहा कि वर्तमान सरकार केवल झूठ का सहारा लेकर गुमराह कर रही और मिथ्या आरोप लगाकर कांग्रेस को बदनाम करने मे कोई कसर नही छोड़ रही है ।
व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शाकिर अली,रवीन्द्र,चिन्टू,गेंदा प्रसाद प्रजापति,हरि कृष्ण गुप्त,राम सनेही सोनी, साजिद, लल्लू भाई,पंकज लखपती पुनीत गुप्त छेदी लाल,धीरेंद्र पाण्डे
उपस्थित रहे । शहर अध्यक्ष संजय गुप्ता,सनी पटेल,केशव पाल सहित नाथू राम,इरफान खान श्री प्रकाश शुक्ला, पिन्टू श्रीवास्तव रहे । सभा का संचालन बी लाल ने किया ।