
– बीमा के लिए यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लि. अधिकृत
फतेहपुर । डॉ० रमेश पाठक जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि पूनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत जनपद के केला व मिर्च उत्पादन करने वाले कृषकों को प्रतिकूल मौसमीय स्थितियों से फसल के नष्ट होने की सम्भावना के आधार पर बीमित किये जाने हेतु कवरेज प्रदान किया जाता है ।
जनपद हेतु यूनीवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लि० बीमा कम्पनी की अधिकृत किया गया है प्रति हे० केला फसल हेतु बीमा कवर धनराशि रू० 150000 का प्राविधान है । इसके लिए कृषकः धनराशि रू0 3750 व प्रति हे० मिर्च फसल हेतु बीमित धनराशि रू0 50000 के सपेक्ष प्रीमियम धनराशि रू0 1250 कृषक द्वारा दिया जाना निर्धारित है । योजना का लाभ दिये जाने हेतु अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित फसल उगाने वाले सभी कृषक (ऋणी/गैर ऋणी) पात्र होगें । ऋणी कृषकों को बीमा कवरेज में शामिल न होने के सम्बना में अपना प्रार्थना पत्र सम्बन्धित बैंक को बीमा की अन्तिम तिथि से 07 दिन पूर्व देना अनिवार्य होगा ।
ऑप्ट- आउट फार्म केवल एक मौसम खरीफ/रबी/जायद के लिए ही मान्य होगा । केला फसल को बीमा कराने की अन्तिम तिथि 30 जून 2025 व मिर्च फसल को बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित है ।
जनपद के इच्छुक कृषक उपरोक्त निर्धारित तिथि से पूर्व बीमा कराने हेतु बीमा कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि के मो०नं० 8306307226, से सम्पर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते है । साथ ही साथ कार्यालय उप कृषि निदेशक कृषि भवन तथा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी विकास भवन फतेहपुर में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।