
फतेहपुर : अलाव तापते समय वृद्ध महिला आग में गंभीर रूप से झुलस गई जिसके चलते हड़कंप मचा रहा । आनन-फानन में वृद्ध महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया ।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में सुदामा देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी राजबहादुर अपने घर के समीप ही अलाव ताप रहे थे । तभी अचानक उनके साड़ी में आग लग गई देखते ही देखते आग बढ़ गई । जिसके चलते हड़कंप मच गया । लोगों ने आग को बुझाया तब तक सुदामा देवी गंभीर रूप से झुलस गई । जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया परिजनों ने बताया कि वृद्ध महिला सुदामा देवी आग ताप रहे थे आग ताप ने में झुलस गई है। ।