
बकेवर/फतेहपुर : थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम लाला बगसरा में दो युवकों पर लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का एक वीडियो वायरल हुआ है ।
इस आशय की एक तहरीर थाना बकेवर को भी दी गई है । जिसमें बताया गया है कि एक युवक की हालत गंभीर है ।जिसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है । जहां वह हो जीवन मौत के बीच झूल रहा है । थाना बकेवर को दी गई तहरीर में लाला बगसरा ग्राम निवासी मलखान सिंह पुत्र विजयपाल ने बताया है कि उसका भांजा सुरेंद्र यादव पुत्र विजयपाल निवासी पासी खेड़ा थाना साढ जनपद कानपुर व किशुनपुर निवासी रंजीत यादव के साथ साई होटल के सामने आपस में बातचीत कर रहा था । उसी समय लाला बक्सरा निवासी अनुज कुमार,नरेंद्र यादव संतोष कुमार पुत्रगण दया शंकर व पूती पुत्र ज्ञान सिंह ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दिया । गाली गलौज करने का कारण जब पूछा तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से मारना पीटना शुरू कर दिया । जिसे बचाने के लिए जब रंजीत यादव बीच में आया तो उसे भी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया । जिसका वीडियो वायरल हुआ है ।
घायल सुरेंद्र यादव व रंजीत यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवमई ले जाया गया ।
जहां रंजीत की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
सुरेंद्र के मामा मलखान सिंह ने इस आशय की एक तहरीर थाना बकेवर को दिया है ।
मलखान सिंह का आरोप है कि पुलिस ने इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया है ।जबकि थानाध्यक्ष बकेवर नीरज यादव का कहना है कि घटना के संबंध में पता चला है । आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।