
– देवमई चौकी इंचार्ज पर परिजनों और आक्रोश ग्रामीणों ने लगायें हत्या की साजिश का आरोप ।
फतेहपुर : बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई गांव के रहने वाले युवक को पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा । पिटाई के बाद से युवक लापता है । पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पांडू नदी में रेस्क्यू चलाया लेकिन 24 घंटे बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया । परिजनों ने हत्या किये जाने की आशंका जताई है । परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को रूसी-परसदेपुर के मध्य पांडु नदी में फेंक दिया ।
देवमई गांव निवासी अभिषेक त्रिपाठी उर्फ आदेश (45)पुत्र अजय त्रिपाठी गांव में खेती किसानी करता है । परिजनों ने बताया कि बुधवार को दोपहर बाद अभिषेक घर से नलकूप की ओर निकल गया था । इसके बाद वह वापस नहीं लौटा । शाम को रूसी गांव के ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि अभिषेक को पकड़कर कुछ लोग उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर रहे हैं और ईंट-पत्थर से हमला कर रहे हैं । परिजन जब तक दौड़कर मौके पर पहुंचते तब तक वहां से आरोपित भाग चुके थे और अभिषेक का कही कुछ पता नहीं चल सका ।
परिजनों ने हत्या कर शव रूसी और परसदेपुर के मध्य पांडु नदी में फेंके जाने की आशंका जताते हुए पुलिस के आलाधिकारियों को जानकारी दी है ।
युवक की पत्नी कल्पना देवी ने बकेवर थाना को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत बुधवार की देर शाम छुन्नू तिवारी व उनके लडके सोनू तिवारी,मोनू तिवारी,रज्जन तिवारी,आलोक तिवारी,गुड्डू आदि ने चौकी इंचार्ज देवमई के साथ घटना के पूर्व आये थे और चौकी इंचार्ज राजेश यादव ने युवक अभिषेक पर गांजा बेचने का आरोप लगाते हुए परिजनों पर पुलिसिया रौंब भी गाठा था । इसके बाद आरोपीगणों ने उस समय हमला कर दिया जब वह घर से अपने खेतों गया था हमलावार जब लगातार मारपीट करने लगे तो वह रुसी की तरफ भागा जिसका मोटर साइकिल सवार आरोपियों ने पीछा किया । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि चौकी इंचार्ज भी आरोपियों के पीछे मोटर साइकिल से दिखाई दिये । रुसी नदी और परसदेपुर के मध्य नदी तक आरोपियों को पीछा करते हुए देखे जाने की बात कही गई है । परिजनों का आरोप है कि हमलावरों ने उसे मारपीट करके नदी में फेंक दिया । सूचना पर सीओ बिंदकी योगेंद्र सिंह मलिक थानाध्यक्ष बकेवर नीरज यादव सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गोताखोरों की मदद से जाल डालकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया । लेकिन 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी ।
इससे हडकंप मच गया ।
मामले की जानकारी पर सीओ बिंदकी योगेन्द्र सिंह मलिक आसपास के थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू करा दी । पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नदी में रेस्क्यू चलाया दूसरे दिन भी युवक का कोई पता नहीं लगा ।
लापता युवक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है ।
थानाध्यक्ष नीरज यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांडू नदी में अभी भी रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा अभी तक कोई सफलता नहीं मिली । मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।