
फतेहपुर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष,शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विकास भवन सभागार में सुविधा ऐप,सुविधा पोर्टल सम्बंधित प्रशिक्षण कार्याशाला राजनैतिक दलों के साथ अपर जिलाधिकारी/उपजिलानिर्वचन अधिकारी विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
सुविधा ऐप,सुविधा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निर्वाचन सम्बंधित परमिशन,नामांकन कर सकते है । सुविधा ऐप अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से डाउन लोड कर सकते है । सुविधा पोर्टल- https://suvidha.eci.gov.in जिसका प्रशिक्षण सैमुएल,ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर(NIC) द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी प्रक्रिया स्टेप-बाई स्टेप जानकारी/प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तार से दिया । उपजिलानिर्वचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए निर्वाचन सम्बंधित कार्य करे, साथ ही कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए जारी गाइड लाइन अनुपालन अवश्य करें ।
इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी रामप्रताप सिंह गौतम,मनोज मिश्रा जिला मंत्री भाजपा,विनोद कुमार गौतम, प्रवेश कुमार गौतम,देवेन्द्र गौतम बसपा,ब्रजेश कुमार अपना दल,अपर उप जिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर,सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश त्रिपाठी,डीसीसी सुपरवाइजर अभिजीत सिंह सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।