
फतेहपुर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के शुभ अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम फतेहपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम फतेहपुर जिला प्रसाशन एकादश बनाम पत्रकार एकादश के मध्य 10-10 ओवर का क्रिकेट मैच हुआ ।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पत्रकार एकादश बनाम जिला प्रशासन एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच शुभारंभ किया । #vforvotefatehpur pic.twitter.com/6wCTTI0rlA
— DM FATEHPUR (@dmfatehpur) January 25, 2022
क्रिकेट मैच का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा बैटिंग एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बॉलिंग करके किया । जिसमें प्रशासन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 08 विकेट खोकर 116 रन बनाये जवाब में पत्रकार एकादश की टीम ने 09 विकेट खोकर 71 रन बनाए । जिला प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को 45 रन से हरा दिया ।
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने विजेता व उपविजेता टीम के कप्तान को ट्राफी दी और जिला प्रशासन की तरफ से मैन ऑफ द मैच राहुल को दिया गया । जिला निर्वाचन अधिकारी ने मैच खेलकर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाताओ से अपील की ।
इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे ।