
बिन्दकी/फतेहपुर : मिनी गुंडा एक्ट के आरोपी दबंग ने मुकदमा वापस न लेने पर नाबालिक किशोरी को जान से मारने की धमकी दी है । पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हाफिजपुर हरकरन (बलुवापुर)निवासिनी किशोरी मोनी पुत्री दयाराम यादव ने स्थानीय पुलिस को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि गांव के पड़ोसी साजन पुत्र हुकुम सिंह ने पिछले वर्ष 9 अप्रैल को मारपीट व छेड़छाड़ किया था । जिसका मुकदमा धारा 452,354,506 पास्को एक्ट के तहत नामजद कोतवाली में दर्ज किया गया था । आरोपी युवक साजन जेल से छूटने के बाद मुकदमा वापस न लेने से बौखला कर आए दिन गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है । रविवार की दोपहर किशोरी हैंड पाइप में पानी भर रही थी तभी आरोपी दबंगई के बल पर गाली गलौज करने लगा ।
इतना ही नहीं जब किशोरी की मां उसके परिजनों से उलाहना देने गई तो उसके दादा सियाराम परशुराम उर्फ ठाकुर एक राय होकर मां बेटी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए दरवाजे से भगा दिया । किशोरी पिता दयाराम के साथ पुलिस के पास आकर शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है । किशोरी का कहना है कि घटना के बाद पुलिस को 1090,1076 में भी शिकायत दर्ज कराया था ।