
कानपुर : महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते व भाजपा विधायक सतीश महाना के लिए गांव गांव जनसम्पर्क करके अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगकर विजय हासिल करने का संकल्प लिया । महाराजपुर विधानसभा के वर्तमान भारतीय जनता पार्टी व उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री के विधायक सतीश महाना बीते कुछ दिनों पहले कोविड संकमण के संपर्क में आ गए थे ।
जिसका कैबिनेट मंत्री ने खुद ट्विटर के माध्यम से लोगों को जानकारी दी । वहीं अब सतीश महाना पूरी तरह से स्वास्थ्य हो गए और नामांकन भी करा लिया है । आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने एक बार फिर महाराजपुर विधानसभा से सतीश महाना पर विश्वास जताते हुए प्रत्याशी घोषित कर दिया है ।
सतीश महाना लगातार 7 बार से विधायक है व महाराजपुर विधानसभा से 2 बार से लगातार विधायक बने हुए है । जिसके बाद से कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के चाहने वाले अपने प्रत्याशी को विजय हासिल कराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है । विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय नागरिक गांव-गांव जाकर लोगों से मिलकर अपने चहेते प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए वोट मांग रहे है ।
रानू शुक्ला सरसौल गांव निवासी ने बताया कि हम युवा साथी व बुजुर्गों के साथ विधानसभा क्षेत्र के गांव सरसौल,मौर्यपुरी, कमालपुर,रामनगर,पताखेड़ा,रामपुर,भारतपुरवा,नवोदय नगर, महुआगांव,विपौसी,महाराजपुर,मदारीखेड़ा,भेवली,हथीगांव,दीपापुर,प्रेमपुर,बड़ागांव,खरौटी,पतारी आदि गांवों में जनसम्पर्क व लोगों को मास्क वितरण किया गया ।
इस मौके पर मन्नू महाना,विनय मिश्रा,रानू शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे ।