
फतेहपुर : विधानसभा निर्वाचन के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया में आज 14 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया ।
निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज…
238-जहानाबाद विधानसभा के लिए भारतीय वंचित समाज पार्टी के अमर सिंह,
समाजवाद पार्टी के मदन गोपाल वर्मा,
239- बिंदकी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सुशील कुमार पटेल,
निर्दलीय शिव बली,
240- फतेहपुर सदर विधानसभा के लिए निर्दलीय अलीम अख्तर,
राष्ट्र उदय पार्टी के धर्मेंद्र कुमार पाल व समाजवादी पार्टी के चंद्र प्रकाश लोधी,
241-अयाह शाह विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विशंभर निषाद,
निर्दलीय अनुराग सिंह,
भारतीय राष्ट्रीय कम्युनिस्ट पार्टी के सुशील,
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की श्रीमती नीलम,
242- हुसैनगंज विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के फरीद अहमद,
समाजवादी पार्टी की श्रीमती उषा मौर्य,
243-खागा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के दशरथ लाल,
समाजवादी पार्टी के रामतीर्थ परमहंस व भारतीय राष्ट्रीय कम्युनिस्ट पार्टी के राम हेगरे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 101 नामांकन फार्म लिए गए हैं । आज 15 नामांकन फार्म लिए गए ।