
संवाददाता : रवीन्द्र त्रिपाठी
फतेहपुर : खांसी की आवाज से टीवी मरीजों की पहचान को लेकर क्षय रोग विभाग नए मरीजों की जानकारी करना शुरू कर दिया है । शहर और देहात में 15 जनवरी के बाद 80 रोगी चिन्हित हुए हैं । प्रतिदिन मरीज मिल रहे हैं जिन मरीजों की दवा शुरू नहीं हुई है । उनके आवाज के सैंपल लिए जाएंगे । वर्ष 2025 तक देश को क्षय रोग से मुक्त करना है इस गति को लाने के लिए नया एप डिजाइन किया गया है । इस एप के जरिए चिन्हित लोगों की आवाज आधुनिक मोबाइल के करीब 8 बार रिकॉर्ड की जाएगी ।
जनपद फतेहपुर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अभय पटेल ने बताया कि इसमें समस्त उपचार पर्यवेक्षक और लैब पर्यवेक्षक और टीवीएचबी ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है जारी वीडियो के जरिए पूरी प्रक्रिया समझाई गई है । सर्वे के दौरान सावधानी बरतने पर जोर दिया गया है । खांसी की आवाज उन्हीं की रिकॉर्ड होगी जिन की दवा शुरू नहीं की गई है । लगभग 80 मरीजों की जनपद फतेहपुर में खांसी की आवाज के सैंपल लिए जाएंगे । इस कार्य को सावधानी तरीके से करने की सलाह दी गई है । रिकॉर्डिंग के बाद पर्यवेक्षक को मोबाइल और हाथ सेनटाइज करने की सलाह दी गई है । टीबी अस्पताल मे अजीत सिंह ने बताया फतेहपुर में इसकी शुरुआत कर दी गई है ।
आवाज रिकार्ड करने के लिये घर पहुंच रही टीम :
फतेहपुर डीटीओ ने बताया कि टीबी के मरीजों की आवाज रिकार्ड करने के लिये स्वास्थ्य टीमें उनके घर पहुंच रही है । मरीज के खांसी को भी रिकार्ड किया जा रहा है । साथ ही टीबी से संबंधित 30 प्रश्नों के उत्तर भी मरीज से पूछे जाते है । यह जांच पूरी तरह निःशुल्क है ।