
हुंडई मोटर कंपनी ने पाकिस्तान में कंपनी के सोशल मीडिया हैंडल से कश्मीर को लेकर की कई टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया है । कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा है कि किसी भी क्षेत्र के राजनीतिक और धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी करना कंपनी की नीति के ख़िलाफ़ है ।
कंपनी ने ये भी स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान में एक डिस्ट्रीब्यूटर ने कंपनी के ब्रांड नेम का इस्तेमाल करके अनुपयुक्त और अनाधिकारिक टिप्पणी की थी । भारत में इस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफ़ी बवाल मचा है और लोग हुंडई के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं ।
Hyundai Motor statement:#Hyundai #HyundaiIndia pic.twitter.com/Ir5JzjS2XP
— Hyundai India (@HyundaiIndia) February 8, 2022
कंपनी ने अपने बयान में लिखा है- बिजनेस पॉलिसी के तहत हुंडई मोटर कंपनी किसी भी क्षेत्र के राजनीतिक और धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करती है । इसलिए ये हुंडई की नीति के ख़िलाफ़ है कि पाकिस्तान के एक डिस्ट्रीब्यूटर ने अनाधिकृत तरीक़े से सोशल मीडिया अकाउंट पर कश्मीर को लेकर टिप्पणी की । हुंडई मोटर कंपनी का कहना है कि जैसे ही ये मामले उनके सामने आया, कंपनी ने उस डिस्ट्रीब्यूटर को उनके अनुपयुक्त क़दम के बारे में अवगत कराया और वो सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट भी करा दी गई है ।
कंपनी का कहना है कि ये सुनिश्चित किया गया है कि जिस तरह से उस डिस्ट्रीब्यूटर ने हुंडई के ब्रांड का ग़लत इस्तेमाल किया है, वैसा फिर न हो । भारत में बहिष्कार की अपील के बीच हुंडई मोटर का कहना है कि उनकी सहायक कंपनी हुंडई मोटर इंडिया किसी भी तरह पाकिस्तान के डिस्ट्रीब्यूटर से नहीं जुड़ी है ।
Official Statement from Hyundai Motor India Ltd.#Hyundai #HyundaiIndia pic.twitter.com/dDsdFXbaOd
— Hyundai India (@HyundaiIndia) February 6, 2022
कंपनी ने बयान में लिखा है-हम पाकिस्तान के उस डिस्ट्रीब्यूटर की अनाधिकृत और काम से अलग सोशल मीडिया गतिविधि को पूरी तरह ख़ारिज करते हैं । हुंडई मोटर कंपनी दशकों से भारत में निवेश कर रही है और हम भारतीय उपभोक्ताओं को लेकर प्रतिबद्ध हैं । हम इस पर खेद व्यक्त करते हैं कि इस अनाधिकारिक सोशल मीडिया पोस्ट से भारतीय लोगों को तकलीफ़ पहुँची ।