
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर आपत्ति जताई है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया ।
खड़गे ने कहा है कि अगर आप कांग्रेस,गांधी, नेहरू या फिर राहुल गांधी से नफ़रत करते हैं, तो ये सब संसद के बाहर कहें ।
खड़गे ने कहा, “उन्होंने हमारे पेगासस, कोविड, महंगाई जैसे मुद्दों को छोड़ दिया । जब हम पैदा भी नहीं हुए थे तब कांग्रेस ने लड़ाई लड़ी और आज़ादी हासिल की ।”
If you hate Congress, Gandhi Ji, Nehru Ji,or Rahul Ji, say all that outside Parliament. He (PM Modi) dropped our issues of Pegasus, COVID, inflation, etc…We weren't even born when Congress fought & won independence. He misused his motion of thanks &left his principles: M Kharge pic.twitter.com/t7DVxemNBO
— ANI (@ANI) February 9, 2022
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने धन्यवाद प्रस्ताव का दुरुपयोग किया और अपने सिद्धांतों को छोड़ दिया ।
दरअसल, राज्यसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को कहा था, “अगर महात्मा गांधी की इच्छानुसार कांग्रेस न होती तो क्या होता । उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता,अगर कांग्रेस न होती तो भारत विदेशी चस्पे के बजाय स्वदेशी संकल्पों के रास्ते पर चलता,अगर कांग्रेस न होती तो देश पर इमरजेंसी का कलंक नहीं होता, दशकों तक करप्शन को संस्थागत न बनाकर रखा होता, जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाई इतनी गहरी नहीं होती.ल ।”
उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस न होती तो सिखों का नरसंहार न होता, सालों-साल पंजाब आतंक की आग में न जलता, कश्मीर के पंडितों को कश्मीर छोड़ने की नौबत न आती, बेटियों को तंदूर में जलाने की घटनाएं न होती, देश के सामान्य आदमी को मूल सुविधाओं के लिए इतने साल इंतजार न करना होता ।”