
कर्नाटक के प्राइमरी और सेकेंडरी शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने हिजाब विवाद पर कहा है कि कोई भी क़ानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता । उन्होंने कहा कि सरकार किसी को भी नहीं बख़्शेगी । एक दिन पहले ही कर्नाटक के मंडया में कॉलेज की एक लड़की को जयश्री राम का नारा लगाने वालों ने घेर लिया था । इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था और इसकी काफ़ी आलोचना हो रही है ।
The students didn't want to gherao the girl who was coming outside the college in Mandya. No other student was around her when she shouted "Allah-hu-Akbar". Was she provoked? Can't encourage "Allah hu Akbar' or 'Jai Shri Ram' on campus: K'taka Primary & Secondary Education Min pic.twitter.com/X92sQTyJ9q
— ANI (@ANI) February 9, 2022
इस मामले पर कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्र लड़की को घेरना नहीं चाहते थे ।
उन्होंने कहा- जब उस लड़की ने अल्लाहु अकबर का नारा लगाया, उस समय उसके आसपास कोई अन्य छात्र नहीं था ।
क्या उसे उकसाया गया ?
हम कैम्पस में अल्लाहु अकबर या जयश्री राम का नारा लगाने को बढ़ावा नहीं दे सकते ।