फ्रांसीसी अधिकारियों ने कहा कि यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों पर अमल करते हुए इस जहाज़ को रोका गया था । इसके बाद इसे उत्तरी फ्रांस के बुलोन सुर मेर बंदरगाह की ओर मोड़ दिया गया ।
एक फ्रांसीसी अधिकारी ने कहा, ” ‘बाल्टिक लीडर’ नाम के 127 मीटर लंबे मालवाही जहाज़ को इंग्लिश चैनल में फ्रांसीसी नौसेना ने रोक दिया । फिर इसे एस्कॉर्ट करके उत्तरी फ्रांस के बुलोन सुर मेर की ओर ले जाया गया । ”
अधिकारी के बयान के मुताबिक रूस के ख़िलाफ़ लगाए गए प्रतिबंधों के तहत इस मालवाही जहाज़ को रोका गया है ।
फ्रांसीसी अधिकारियों को शक था कि इससे जिस कंपनी का सामान ले जाया जा रहा था, वह ईयू की प्रतिबंध सूची में शामिल है ।
फ्रांस की बॉर्डर फोर्स फिलहाल इस जहाज़ की जांच कर रही है । रूस की समाचार एजेंसी आरआईए के मुताबिक फ्रांस में मौजूद रूसी दूतावास ने इस कार्रवाई पर फ्रांसीसी अधिकारियों से सफ़ाई मांगी है ।