
कानपुर : डीएफसी अधिकारियों ने सरसौल रेलवे स्टेशन से दिनांक 26/02/2022 दिन शनिवार को लगभग 11:10 मिनट पर रूमा से सुजातपुर के लिए मालगाड़ी को रवाना किया । इस मालगाड़ी को ट्रायल के रूप में चलाया गया । वही जब ट्रेन को फूल मालाओं से सजाया गया तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई ।
भारतीय रेलवे के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर यानि डीएफसी कॉरिडोर पर रूमा से सुजातपुर के बीच मालगाड़ियों को चलाया गया । यह सेक्शन 236 किलोमीटर लंबा है और इस पर मालगाड़ी दौड़नी शुरू हो गया है । इस पर एक के ऊपर रखे गए कंटेनर वाली मालगाड़ी भी चलाई जाएगी यही नहीं इस कॉरिडोर पर ऐसी दो मालगाड़ी एक साथ जुड़कर चल सकती हैं और वो भी 100 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकेंगी । डीएफसी मालगाड़ियों के चलने के लिए बनाई गई रेल लाइन है । इसे भारतीय रेल के लिहाज से ऐतिहासिक प्रोजेक्ट माना जाता है । इससे न केवल माल ढुलाई सस्ती और समय पर होगी इस पर पैसेंजर ट्रेनों को भी चलने के लिए खाली जगह दी जाएगी इससे ट्रेन अपने सही समय से गंतव्य स्थान पहुंच सकेंगी ।
इस अवसर पर सी.पी.एम. श्री कृष्णा,परियोजना प्रबंधक श्री महेंद्र गेरा व डीएफसी से उप मुख्य परियोजना प्रबन्धक प्रवीण पाठक जनरल मैनेजर इलेक्ट्रिक पंकज जायसवाल जनरल मैनेजर सिग्नल प्रफुल्ल पाण्डेय उप मुख्य परियोजना राजेश अग्रवाल आदि अधिकारीगण मौजूद रहे ।