
फतेहपुर : जनपद के अंतर्गत थाना जाफरगंज क्षेत्र के ग्राम बिंदौर निवासी जय नरेश सिंह के पुत्र अभय सिंह उर्फ दीपांशु एनडीए में कमीशन अधिकारी के रूप में एनडीए 147 में चयन हुआ जैसे ही यह जानकारी गांव में हुई तो ग्रामीणों हर्ष की लहर दौड़ गई ।
आपको बता दें थाना जाफरगंज क्षेत्र के ग्राम बिंदौर के निवासी की प्राथमिक शिक्षा इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई राजस्थान प्रांत के अलवर के केंद्रीय विद्यालय में हुई । इनके पिता रिटायर्ड आर्मी के जवान तथा माता ग्रहणी है ।
19 वर्ष की आयु में सेना में चयन होकर गांव तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया था । जो आज अपने गांव इंदौर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया ।
जाफरगंज से इंदौर पहुंच उन्होंने सिद्ध पीठ सती धाम आश्रम में जाकर वहां स्वामी जी का आशीर्वाद भी लिया । इसके बाद ग्रामीणों से भेंट किया । इस मौके पर होनहार युवा अधिकारी का ग्रामीणों ने स्वागत किया ।