
कानपुर : संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उ.प्र. के कोषागार में हुए मंडलीय अधिवेशन में परिषद के संघर्ष समिति चेयरमैन इंजीनियर ए एन द्विवेदी को सर्वसहमति से निर्विरोध संयोजक निर्वाचित किया गया ।
इं.द्विवेदी पिछले वर्ष लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं । कर्मचारियों व पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण हेतु परिषद के साथ निरंतर अपनी भूमिका का निर्वहन कर श्री द्विवेदी काफी लोकप्रिय भी है । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने इंजीनियर ए एन द्विवेदी के संयोजक बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा है कि एक अत्यंत जुझारू व निर्भीक पदाधिकारी के संयोजक निर्विरोध निर्वाचित होने पर कानपुर मंडल के पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान शीघ्रता से होगा । चुनाव अधिकारी एन पी त्रिपाठी ने बताया कि कोषाध्यक्ष रवि भूषण सिंह के साथ सात सह संयोजक भी निर्वाचित हुए ।