
– पीड़िता द्वारा तहरीर देने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा ।
फतेहपुर : फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक उसे बहला-फुसलाकर नौकरी का झांसा देकर सेठ से मिलवाने के लिए ललौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत उरोली 5 मार्च 2022 को अपनी गाड़ी से ले गया । रास्ते में सुनसान एरिया में गाड़ी खड़ी करके गाड़ी के सारे दरवाजे लॉक करके जबरदस्ती पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की वह उसे वहीं छोड़कर भाग गया । पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की फरियाद लगाते हुए उक्त आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। । वहीं पुलिस अधीक्षक ने महिला को न्याय का आश्वासन दिया ।