
फतेहपुर : पुलिस लाईन में क्षेत्राधिकारी सदर दिनेश चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अगुवाई में जिले के व्यापारियों ने बैठक में भाग लिया । जहाँ पर क्षेत्राधिकारी सदर दिनेश चन्द्र मिश्रा ने उपस्थित व्यापारी वर्ग से आगामी त्योहारों क्रमशः होली व बारावफात के पर्वों को पूर्व की भांति इस बार भी आपसी भाईचारे व प्रेम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने हेतु विस्तार से चर्चा करते हुए सहयोग की अपील की ।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने सभी अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम सभी व्व्यापारी भाई एवं समस्त जनपदवासी सदैव ही आपसी भाईचारे के साथ गंगा-यमुना तहजीब के साथ में त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने में प्रशासन का सहयोग करते हैं ।
उन्होंने इस बैठक के माध्यम से जिले भर से आए व्यापारियों व समस्त जनपदवासियों से इस बार भी अपनी जिले के हिन्दू-मुस्लिम एकता को बरकरार रखते हुए हर बार की तरह ही आगामी पर्वों को भी पूर्व की ही भांति इस बार भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की ।
इस मौके जिले भर से आए हुए व्यापारी भाइयों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों को अवगत करवाया । जहां पर अधिकारियों ने समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को आदेशित किया ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष बबलू त्रिवेदी, खागा के संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज जी,फतेहपुर शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्त,खागा के मंत्री मनोज शुक्ल,युवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,समेत भारी संख्या में व्यापारी भाई मौजूद रहे ।