
फतेहपुर : बकेवर थाने में तैनात एक सिपाही ओवरलोड मोंरग ट्रकों से वसूली करता है । जिसके बातचीत का आडियो गाड़ी पकड़े जाने के बाद वायरल हुआ ।
वायरल आडियो में यू०पी० 44 एटी 0872 को सकुशल थाना क्षेत्र से बाहर निकालने को कहा गया । इस बावत थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने बताया की वायरल हो रहे आडियो की जानकारी उन्हें नहीं है कहाकि जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।