

फतेहपुर : ट्रक चालकों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ढ़ाबा संचालक लोकेशन के नाम पर हजारो रुपये बकेवर पुलिस के नाम पर देते है । उन्होंने जहानाबाद मार्ग पर सिथति एक यूटीआई कालेज के समीप स्थित ढा़बा संचालक के द्बारा टोकेन दिये जाने की बात बतायी है ।