
कानपुर । रविवार को ओ ब्लॉक केशव पुरम (आवास विकास योजना -1) कानपुर अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थानीय शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य संवर्धन हेतु पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं दीप यज्ञ का आयोजन किया गया ।
यज्ञ एवं दीप यज्ञ तथा संस्कार,श्री राजेश श्रीवास्तव जी की टोली द्वारा संपन्न कराए गए । श्री राजेश जी ने यज्ञ की व्याख्या करते हुए बताया कि विश्व को सभी वर्तमान समस्याओं को समाधान गायत्री एवं यज्ञ से ही संभव है गायत्री मंत्र का आधार लेकर की गई साधना हमें सद्बुद्धि प्रदान करके समस्याओं को सही और समृद्ध समाधान करने का विवेक जागृत करती है । वही यज्ञ हमें सहयोग सरकार एवं सभी को साथ लेकर चलने एवं आगे बढ़ने व आगे बढ़ाने का संदेश देता है । संध्या काल में 500 दीए दीप यज्ञ में सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरनाथ सारस्वत जी ने “यज्ञ एक समग्र उपचार प्रक्रिया” (यज्ञोपैथी) पर विस्तार से प्रोजेक्टर की सहायता से विस्तृत प्रकाश डाला । डॉ० अमरनाथ सारस्वत ने बताया कि समस्त प्रकृति में सदैव यज्ञ चल रहा है हमारे शरीर में भी यज्ञ चल रहा है । देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार में अनेक वैज्ञानिकों द्वारा संपन्न यज्ञोपैथी के ऊपर शोध कार्य हो रहे हैं । अलग-अलग रोगों के लिए औषधि युक्त हवन सामग्री वहां तैयार की गई है । इन हवन सामग्री के माध्यम से निर्धारित मंत्रों एवं प्रक्रिया के द्वारा नित्य यज्ञ करके कैंसर एवं तपेदिक व अन्य रोगों से छुटकारा पा रहे हैं ।
कार्यक्रम का संचालन जीएन कुशवाहा जी ने किया ।
कार्यक्रम संयोजन के मुख्य भूमिका पी एन सिंह,श्री मालती सिंह,विनोद सिंह,डॉक्टर आरके सिंह,आईएस श्रीवास्तव,बृज नाथ शर्मा,अशोक वर्मा एवं बलवीर सिंह परिहार आदि ने निर्वहन की ।