
कानपुर । कानपुर नगर के नरवल तहसील के अंतर्गत युवक की हत्या की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । हत्या की खबर सुनते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया ।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए ।
आपको बताते चले कि आज मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे नरवल थाना क्षेत्र के पाली के गांव के भुखनही मोड़ के पास एक युवक का शव रक्तरंजित अवस्था में पड़ा मिला । ग्रामीणों ने जब इस घटना को देखा तो फोन द्वारा तत्काल नरवल पुलिस को सूचना दी हत्या की सूचना मिलते ही नरवल पुलिस सहित आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया । आनन फानन में नरवल इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार शर्मा मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया । जे०के० शर्मा नरवल इंस्पेक्टर ने घटना की सूचना फोरेंसिक टीम व पुलिस के आला अधिकारियों को दी । सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची फोरेंसिक टीम छानबीन में जुट गई । वहीं हत्या की सूचना पर पहुंचे एडिशनल एसपी व सीओ सदर ने जांच जुट गए वही एडिशनल एसपी आदित्य शुक्ला ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उदयभान पुत्र स्व.शिवप्रसाद 25 वर्षीय निवासी रोशनपुर गांव का शव सन्दिग्ध अवस्था में मिला है । युवक पर कुछ धारदार हथियार से वार किया से किया गया है । जिसकी कुछ चोटे आई है जिस कारण युवक की मौत हो गई है ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं घटनास्थल में मिली कुल्हाड़ी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर छानबीन की जा रही है । घटनास्थल पर ऋषिकेश यादव सीओ सदर, जितेंद्र कुमार शर्मा नरवल इंस्पेक्टर सहित पुलिस बल मौजूद रहा ।