
फतेहपुर । आज बुधवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में बदलने की मांग की है ।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस समय हो रही कड़ाके की धूप व प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिले भर के समस्त स्कूलों का समय बदलकर सुबह 8 बजे से 12 बजे तक करने का आदेश दें ।
क्योंकि चिलचिलाती धूप व गर्मी के कारण छोटे बड़े बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । कई लड बच्चों की धूप व गर्मी से सेहत भी बिगड़ गई है । अगर समय में जल्द परिवर्तन नहीं किया जाता है तो भारी संख्या में बच्चों की सेहत में प्रतिकूल प्रभाव पड सकता है ।