
बिन्दकी-फतेहपुर । कोरोना महामारी कि दुश्वारियों से थमे आस्था श्रद्धा के कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है । राम नवमी 10 अप्रैल को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को लेकर के बिंदकी कस्बे में तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है ।
श्री राम भक्त सेवा समिति द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में लगे पदाधिकारियों ने बताया हजारों लोगो को शोभा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है । वही कार्यक्रम सहभागी बनने के लिए रामभक्त दिलखोल के सहयोग भी कर रहे है ।
श्रीराम भक्त सेवा समिति के राम जी हिंदू ने बताया कि पूरे बिंदकी नगर भ्रमण में एक हजार ध्वज पताकाये फहराएगी ।गलियां श्री राम के जयकारों से गूज उठे इसके लिए पांच डीजे साउंड रहेंगे जो रथ के साथ चलेंगे । यात्रा में तीन बग्घी एक रथ में वनवासी राम,दूसरे में रामदरबार,तीसरे में शंकर पार्वती की झाकी रहेगी । दो ट्रैक्टर में अलग अलग श्री राधा कृष्ण व हनुमान जी नृत्य झाकियां होगी ।
पूरी यात्रा में भगवाधारी रामभक्त युवाओं को झूमने के लिए एक दर्जन ढोल ताशे रहेंगे । खास बात यह है कि आयोजन समिति ने यात्रा को खास बनाने के लिए सबसे आगे श्रृंगार युक्त बुलडोजर रखा है जो सबसे आगे चलेगा । आतिशबाजी से यात्रा को और रोमांचक बनाया जाएगा ।
वही नगरवासी यात्रा के स्वागत के लिए आतुर है । शोभायात्रा का स्वागत फूल बरसा के किया जाएगा । जगह जगह नगर में जलपान,नाश्ते के स्टाल लगाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी बाटी जा रही है ।