
फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र में बाबाकुआं के पास हाइवे में खड़ी हार्वेस्टर को ट्रक ने टक्कर मार दिया । जिसमें हार्वेस्टर में बैठे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । ट्रक और हार्वेस्टर टक्कर की आवाज सुन खेतो में काम कर रहे किसानों ने तत्काल बकेवर पुलिस को सूचना दी । दुर्घटना में हार्वेस्टर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ।
पुलिस ने तत्काल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सुमित कुमार 40 वर्ष पुत्र इंद्रसेन व दिनेश 45 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद को 112 नम्बर गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले गए ।
वहीं दुर्घटना में घायल रंजीत 32 वर्ष पुत्र अज्ञात,हीरालाल 35 वर्ष पुत्र राजाराम संजीव 25 वर्ष पुत्र अज्ञात,किशोर 28 वर्ष पुत्र श्याम बिहारी,बलजीत सिंह 37 वर्ष पुत्र जसविंदर निवासी ग्राम नाहिर थाना कुयाबा जिला शाहजहांपुर को बकेवर पुलिस अपनी गाड़ी व एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले गई । जहां सभी घायलों का उपचार हो रहा है ।
थानाध्यक्ष नीरज सिंह यादव ने बताया कि ट्रक जहानाबाद की ओर से आ रहा था । जिसने बाबा कुआं के पास खड़े हार्वेस्टर को टक्कर मार दिया । जिससे हार्वेस्टर के आगले हिस्से में बैठें उसकी मरम्मत कार्य कर रहे यह लोग बैठे हुए थे और गाड़ी का काम कर रहे थे । ट्रक की टक्कर लगने से गिरकर घायल हो गए । दुर्घटना में हार्वेस्टर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है । जबकि ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया । जिसकी तलाश की जा रही है ।