
फतेहपुर । बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय फतेहपुर एवं हिन्दी के लिए आदर्श शाखा नउवाबाग के संयुक्त तत्वावधान में चिल्ड्रेन सीनियर सेकंड्री स्कूल (चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल) फ़तेहपुर बॉब वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता में हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट के कुल 145 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया एवं 14 विद्यार्थियों ने संबन्धित विषय सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप विषय पर अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा, नउवाबाग श्री गोपाल शेखर झा ने स्कूल की निदेशक सुश्री प्राची श्रीवास्तव, प्रबंधक संजय श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य अंबरीश कुमार सिंह को बुक देकर स्वागत किया गया ।प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं उप विजेता प्रतिभागियों को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट प्रदान की गई ।
विद्यालय प्रबंधन ने बैंक ऑफ बड़ौदा की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
प्रबंधक,राजभाषा रामू तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया ।