
फतेहपुर । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर प्रधानाचार्य डॉ0 नरेश कुमार ने बताया कि जिसके द्वारा समस्त जनपदों में 21 अप्रैल 2022 दिन गुरूवार को अप्रेन्टिशसिप मेला आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान फतेहपुर में होना है ।
उक्त मेले में लगभग जनपद फतेहपुर के स्थानीय 33 उद्योग/ अधिष्ठान जिसमें आज 19 अप्रैल 2022 तक 183 अप्रेन्टिसशिप के पद स्वीकृत/रिक्त है ।
उद्योग/अधिष्ठान(राजरानी कोल्ड स्टोरेज,भारती ट्रेडर्स,आनन्देश्वर राइस मिल,एम०के०यू०,मारूफ इण्टरप्राइजेज,एस0एस०डी० ऑटो मोबाइल प्रा०लि०,जे०के० इन्जीनियरिंग वर्क्स, दुर्गा एण्ड सन्स प्रा० लि०,शोभा टेड्रिंग कम्पनी, बाला जी ग्रेन स्टोरेज, श्री राधा महादेव इण्डस्ट्रीज) तथा सरकारी विभाग (विद्युत विभाग,रोडवेज लोक निर्माण विभाग,जल निगम,सिचाई विभाग ,नगर पालिका) जनपद स्तर पर अपनी कम्पनियों/विभागों में शिशिक्षुओं को योजित करेंगें । जिससे आई०टी०आई० उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को अपने जनपद में ही रोजगार मिलेगा ।
इस हेतु 21 अप्रैल 2022 को राजकीय आई०टी०आई० फतेहपुर के परिसर में अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया गया है ।
जनपद के समस्त आई०टी०आई० उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी जनपद में स्थित किसी भी राजकीय आई०टी०आई० में अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर कराकर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं ।