
फतेहपुर । आज बेसिक शिक्षा विभाग एवं श्री अरविंदो सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान के क्रम में इनोवेटिव पाठशाला अल्टरनेटिव अकादमिक कैलेंडर के कार्यक्रम के तहत जनपद में चयनित 43 शिक्षकों को फ़तेहपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में डायट प्राचार्य श्री नजरूद्दीन अंसारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में अतिथियों के तौर पर उप प्राचार्या श्रीमती आरती गुप्ता,डायट प्रवक्ता विनय मिश्र संजीव सिंह के पी सिंह अतुल कुमार अमृत सिंह आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अशोक त्रिपाठी जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने किया एसआरजी राधेश्याम दीक्षित भी कार्यक्रम में मौजूद रहे ।
अरविन्दो सोसायटी के तरफ से संस्था के उत्तर प्रदेश राज्य प्रमुख श्री रामकृष्ण मिश्र के द्वारा समस्त शिक्षकों को इनोवेटिव पाठशाला व अल्टरनेटिव एकेडमिक कैलेंडर के सफल संचालन हेतु इन 43 शिक्षकों के नाम प्रस्तावित किए गए थे ।
सम्मानित शिक्षकों में से पूनम अवस्थी आनंद मिश्र किरण त्रिपाठी अंबे सचान प्रतिमा उमराव आराधना देवी इला सिंह
गीता यादव सुचिता त्रिपाठी,दीक्षा पटेल, गुलफ्शा, कल्पना गौतम,राजलक्ष्मी,विवेक पाण्डे सीमा मिश्रा अमर सिंह,रवि, राजेंद्र,रामनाथ लीना साहू वैष्णो अर्चना सिंह,माया,अर्चना, शिप्रा,किरन आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।
डाइट प्राचार्य ने अपने आशीर्वचन में कहानी के माध्यम से सभी शिक्षकों को प्रेरित किया कि वह नवाचारों एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को प्राथमिक स्तर से ही पढ़ने क़ा भयमुक्त वातावरण प्रदान करें । अरविंदो सोसायटी द्वारा समस्त पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
सम्मानित शिक्षकों में ए.आर.पी. तारुन संतोष कुमार, ए.आर.पी अमानीगंज कृष्ण कुमार त्रिपाठी,अमानीगंज ब्लॉक से अर्चना तिवारी, डॉ विवेक कुमार सिंह,रितु दूबे,शिवेंद्र प्रताप सिंह,विपिन सिंह,बीकापुर ब्लॉक से विद्या यादव,हैरिंग्टन गंज ब्लॉक से अविनाश कृष्ण श्रीवास्तव,शबनम,मसौधा ब्लॉक से अंजू वर्मा,दीप सुधा सिंह,रश्मि चौरसिया,रीता चौहान,शैली अरोड़ा,मवई ब्लॉक से आदित्य कुमार शुक्ला,आयुष सिंह, दीपांकर,मया ब्लॉक से अंकित चौरसिया,अंकिता तिवारी,बृजेश कुमार यादव,लाल जी,मोहम्मद शकील,संजय कुमार,मिल्कीपुर ब्लॉक से मीता कुशवाहा,निधि सिन्हा,संदीप चौधरी,शशि साहू ,वंदना श्रीवास्तव,निवेदिता उपाध्याय,नगर क्षेत्र से गीता वर्मा, पूरा ब्लॉक से आकांक्षा मौर्य,अंकिता बारी,करिश्मा गौर,निधि महेंद्र,रुधौली ब्लॉक से अनुराधा भारती,असगर अली,नरेश कुमार,यासमीन,निधि पाठक,सोहावल ब्लॉक से प्रशान्त सिंह, स्वाति कनौजिया,तारुन ब्लॉक से अल्केश कुमार पाण्डेय, अमिता कुमारी वर्मा,अर्चना शर्मा,एकता सिंह,मोहम्मद शकील, पूजा सोनी,राजलक्ष्मी एवं रक्षित गुप्ता उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बेहतर कार्य करने की प्रेरणा दी गयी ।