
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत के लिए ममता बनर्जी को श्रेय देते हुए कहा कि उनकी पार्टी चुनाव परिणाम पर आत्ममंथन करेगी ।
हालांकि इससे पहले पहले जब दिन में चुनावी रुझान आने शुरू हुए थे तो उन्होंने कहा था कि इसे अंतिम परिणाम का संकेत नहीं समझा जाना चाहिए ।
कैलाश विजयवर्गी ने इस बात पर भरोसा जताया था कि उनकी पार्टी ये चुनाव जीतेगी । विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया था और पार्टी के खराब प्रदर्शन के बारे में उनसे बात हुई ।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने इस बात पर हैरत जताई कि भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो और लॉकेट चटर्जी अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं ।
उन्होंने कहा, “तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी के कारण जीती । लगता है कि लोगों ने दीदी को चुना है । हमसे क्या गलती हुई, हम इस पर आत्म मंथन करेंगे ।”