
कानपुर । एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े महाविद्यालय डी0ए0वी0 कॉलेज कानपुर का शिक्षक संघ चुनाव आज महाविद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ । कुल 213 मत पडे । अध्यक्ष पद पर गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० पुष्पेन्द्र त्रिपाठी जी ने 110 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ० सुनीत अवस्थी (63 मत) को 47 मतों से पराजित किया ।
उपाध्यक्ष कला संकाय के पद पर डॉ० शैलजा शुक्ला ने 72 मत पाकर डॉ० रमा भाटिया (65 मत) को 7 मतों से शिकस्त दी ।
वहीं विज्ञान संकाय के उपाध्यक्ष पद पर वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ० नरेंद्र बाबू शाक्य ने 102 मत हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी सुनीत सक्सेना को 6 वोटों से हराया ।
मंत्री पद पर वाणिज्य विभाग के डॉ० राजेंद्र सिंह ने 121 मत पाकर रसायन विभाग के डी० पी० राव (96) को 25 मतों से पराजित कर पुनः अपनी सीट बचाने में कामयाबी हासिल की ।
संयुक्त मंत्री कला संकाय के पद पर डॉ० अनिल सिंह 144 मत पाकर डॉ० यतीश दुबे (61 मत) को पराजित किया । वहीं संयुक्त मंत्री विज्ञान संकाय के पद पर डॉ० प्रतिभा त्रिपाठी ने अधिकतम रिकार्ड 150 मत हासिल किए । उन्होंने रसायन विभाग के डॉ सुरेंद्र कुमार यादव (57 मत) को 93 मतों से करारी शिकस्त दी ।