
आईपीएल की शीर्ष दो टीमों के बीच मुक़ाबले में गुजरात टाइटंस ने अपना दबदबा साबित करते हुए लखनऊ सुपर जाइटंस को 62 रनों से हरा दिया ।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लो स्कोरिंग पिच पर चार विकेट पर 144 रन बनाए । सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने टीम की ओर से सबसे ज़्यादा नाबाद 63 रन बनाए ।
49 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने सात चौके लगाए । उनके अलावा डेविड मिलर ने 26 रन बनाए जबकि राहुल तेवतिया ने महज 16 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए । जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या महज 11 रन बना सके ।
लखनऊ की ओर से मोहसिन ख़ान ने चार ओवरों में 18 रन देकर एक विकेट लिया । जबाव में लखनऊ सुपर जाइटंस की टीम शुरुआत से ही संभल नहीं सकी । क्विंटन डि कॉक, दीपक हुड्डा और आवेश ख़ान के अलावा कोई बल्लेबाज़ दहाई अंक में नहीं पहुंच सका । पूरी टीम 13.5 ओवरों में 82 रनों पर सिमट गई । कप्तान लोकेश राहुल महज आठ रन बना सके ।
गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद ख़ान न 3.5 ओवरों में 24 रन देकर चार विकेट चटकाए । इस जीत के साथ ही इस सीज़न प्ले ऑफ़ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गयी है ।