
फतेहपुर । जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र फतेहपुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना” के द्वारा जनपद हेतु चयनित “आयरन फैब्रिकेशन वर्क्स” से सम्बन्धित सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण के अन्तर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण एवं उद्यमिता विकास हेतु कारीगरों/उद्यमियों/अन्य सम्बन्धित व्यक्तियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा । प्रशिक्षण उपरान्त लाभार्थी को उन्नत किस्म की टूलकिट प्रदान की जायेगी ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षार्थी को आवेदन करने हेतु पात्रता की शर्ते प्रशिक्षार्थी उ० प्र० का मूल निवासी हो ।
आवेदन की तिथि को प्रशिक्षार्थी न्यूनतम 18 वर्ष का हो । शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं है ।
भारत सरकार अथवा उ०प्र० सरकार की किसी अन्य योजनान्तर्गत टूलकिट का लाभ विगत 02 वर्षों में न प्राप्त किया हो ।
आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य को केवल एक बार ही लाभ दिया जायेगा ।
परिवार का आशय पति अथवा पत्नी से है ।
आवेदक द्वारा पात्रता की शर्तों को पूरा करने हेतु शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।
इच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र को किसी भी साइबर कैफे /जनसेवा केंद्र से https://www.diupmsme.upsdc.gov.in/ पर दिनांक 20 मई 2022 तक ऑनलाइन किये जा सकते है । यदि किसी आवेदक को आनलॉइन करने में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आ रही हो तो किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी के लिये जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र,आबूनगर,फतेहपुर से प्राप्त कर सकते है । इसके अतिरिक्त यह भी सूचित किया जाता है कि उक्त योजना में चयन हेतु साक्षात्कार दिनांक 21/05/2022 को प्रातः 10:30 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा ।