
फतेहपुर । जिला विधिक सेवा प्रधिकरण फतेहपुर सचिव पूर्ण कालिक श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि कल द्वितीय शनिवार को उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन करते हुये राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।
राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के अन्तिम दिवस में पराविधिक स्वयं सेवको द्वारा डोर-डोर जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया गया ।
राष्ट्रीय लोक अदालत कल 14 मई को समय 10.00 बजे दीवानी न्यायालय परिसर फतेहपुर से प्रभारी जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया जायेगा ।
यह राष्ट्रीय लोक अदालत दीवानी न्यायालय परिसर,कलेक्ट्रेट फतेहपुर,समस्त तहसीलों में,समस्त नगर पालिका,समस्त नगर पंचायत,विद्युत खण्ड,दूर संचार आदि जगहो पर कैम्प लगाये जायेगे एवं आम जनमानस की समस्याओ का सुलह-समझौते के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा । राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल चिन्हित लम्बित वाद 31390 एवं कुल चिन्हित प्री-लिटीगेशन वाद 34796 है ।
राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद,धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम वाद,बैंक वसूली वाद,मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद तथा पारिवारिक न्यायालय से सम्बन्धित समस्त वैवाहिक वादो को (सुलह समझौता के माध्यम से निपटारा) व श्रम वाद,भूमि अधिग्रहण वाद,विद्युत एवं जल बिल विवाद (अशमनीय वादों को छोडकर),वेतन,भत्तों एवं सेवा निर्वत्ति लाभों से सम्बन्धित सेवा प्रकरण,राजस्व वाद,अन्य दीवानी वाद (किरायेदारी,सुखाधिकार,निषेधाज्ञा वाद एवं विशिष्ट अनुतोष आदि) वादो का निस्तारण किया जायेगा ।