
कानपुर । अपोलो इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी सरसौल कानपुर में युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्तिकरण करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की डीजी शक्ति योजना के तहत टेबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया एवं मेधावी छात्रों को को भी सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी ने की एवं साथ में मुख्य अतिथि मंत्री असीम अरुण समाज कल्याण विभाग तथा संजीव पाठक,सहसंयोजक, आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा उत्तर प्रदेश अतिथि के रुप में उपस्थित रहे । विधानसभा अध्यक्ष ने यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की डीजी शक्ति योजना की प्रशंसा करते हुए छात्रों को इस प्रतियोगी युग में तकनीकी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । उन्होंने कहा कि भारत एक युवाओं का देश है और युवा ही आज हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर ले कर जा रहे हैं । मुख्य अतिथि असीम अरुण ने छात्रों को बतलाया कि अनुशासन,दृढ़ निश्चय एवं कठिन परिश्रम ही जीवन में सफलता के गुरु मंत्र है । अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ने छात्रों को डीजी शक्ति कार्यक्रम के तहत डिजिटल टेबलेट वितरित किए ।
उन्होंने प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के तहत मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । अपोलो इंस्टीट्यूट के सचिव अंशुमान ने अध्यक्ष एवं मंत्री जी का हार्दिक स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया तथा उन्होंने सभी सभी छात्रों को उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के लाभ के बारे में बतलाते हुए परिश्रम और प्रयास को उन्होंने जीवन के मूल मंत्र बतलाया ।
उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर निदेशक डॉ० अनिल यादव ने सभी का धन्यवाद दिया और छात्रों को शुभकामनाएं दी । उक्त कार्यक्रम में श्री शैलेश मिश्रा डिन एकेडमिक्स विनय मिश्रा सुरेंद्र अवस्थी रानू शुक्ला और डॉक्टर टीवी सिंह प्राचार्य पॉलिटेक्निक श्री ध्यानचंद यादव निदेशक प्रशासन एवं सभी शिक्षक गण इत्यादि इत्यादि उपस्थित रहे ।