
कानपुर । प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय जी.टी.रोड में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया । रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोविंद नगर के भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया । रोजगार मेले में राहुल देव,संयुक्त निदेशक,आईटीआई,आर.एस . भारतीय उप निदेशक,सेवायोजन कानपुर एवं लखनऊ मंडल एवं के.एम.सिंह प्रधानाचार्य आईटीआई,पांडू नगर कानपुर उपस्थित रहे ।
रोजगार मेले में 16 कंपनियों ने प्रतिभाग किया । जिसमें कुल 1745 प्रतिभागी अभ्यर्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 504 अभ्यर्थी चयनित किए गए ।
यह जानकारी सहायक निदेशक (सेवा) कानपुर मंडल एस.पी .द्विवेदी ने दी । उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में लाला पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स कानपुर में 14,श्री राम ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस कानपुर में 159,शिवांगनी लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (फ्लिपकार्ट) में 11,करियर ब्रिज सि्कल्स सॉल्यूशन 46,जी. फोर एस. सिक्योर सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली में 28,एन आर जे प्राइवेट लिमिटेड कानपुर में 23,एंजल आइज हॉस्पिटल कानपुर में 8,केटीएल कानपुर में 42, एस बीआई लाइफ इंश्योरेंस में 37 श्रेया इंटरप्राइजेज में 13,वाकरु इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में 18,आमराना फूड इंडस्ट्री कानपुर में 15,एलआईसी कानपुर में 5, नंदिनी मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड कानपुर में 11,न्यू हॉलैंड प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में 74 अभ्यर्थी चयनित किए गए । उन्होंने बताया कि कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड का रिजल्ट अभी प्राप्त नहीं हुआ है ।