
कानपुर । कल 15 से 21 मई तक निशुल्क तीरंदाजी,जूडो -कराटे,योगा,नॉन-चाकू समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।
जिला तीरंदाजी संघ,कानपुर व यूथ अर्चरी ऐकेडमी,किदवई नगर कानपुर द्वारा 15 मई से 21 मई 2022 तक 7 दिवसीय निःशुल्क समर-कैम्पिंग यूथ आर्चरी एकेडमी घनश्याम दास शिवकुमार नागरिक हा0 से0 स्कूल के-ब्लॉक किदवई नगर कानपुर में ( शाम 3:00 से 6:00 बजे तक) किया जा रहा है । इस कैम्प में 7 से 20 वर्ष तक कि आयु वर्ग के सभी लड़के/लड़कियां भाग ले सकते है । कैंप मे तीरंदाजी ,जूडो- कराटे,योगा,नॉन-चाकू आदि खेलो को अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा उनकी बारीकियों व खेल के माध्यम से कैरियर कैसे बनाया जा सकता है की विशेष जानकारियां प्रदान की जाएंगी।कैंप के बारे में अधिक जानकारी हेतु छात्र/छात्राएं दिए हुए फोन नंबर (8318387894) पर सम्पर्क करते हुए अपना registration करा ले ।
यह जानकारी जिला तीरंदाजी संघ,कानपुर के महासचिव राजा भरत अवस्थी व एन आई एस तीरंदाजी कोच संदीप कुमार पासवान ने दी ।