
फतेहपुर । जिले में चल रही रक्त की कमी के चलते सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम द्वारा समय समय से जरूरतमंद के लिए रक्तदान करवाया जा रहा है इसी कड़ी में आभा ब्लड बैंक में चल रही ए बी पॉजिटिव की कमी के चलते जिला बाँदा से फतेहपुर आये विक्रम सिंह व शैलेश कुमार तिवारी जो कि दिल्ली में पढ़ाते है और समय से हर तीन माह में रक्तदान करते है शैलेश कुमार ने अपना तीसरा रक्तदान किया व रोहित जो कि रेल बाजार निवासी है ।
उन्होंने भी अपना स्वेच्छिक रक्तदान किया वही जिला अस्पताल में अपने जन्मदिन में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सागर ने अपने जन्मदिन में पहला रक्तदान कर सब से अपील की रक्तदान से कोई कमजोरी नही आती और हम सबको इंसानियत का फर्ज निभाते हुए रक्तदान करना चहिये ।
टीम से यूथ आइकॉन डाक्टर अनुराग श्रीवास्तव,बृजेश कुमार, गुरमीत सिंह,ब्लड बैंक से अशोक शुक्ला,राकेश यादव व जितेंद्र यादव उपस्थित रहे ।