
– स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से अमृत महोत्सव उद्यान का होगा नामकरण – एडीएम विनय पाठक ।
फतेहपुर । फतेहप जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी विनय पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें मुख्य रूप से पर्यावरण से संबंधित टेंपलेट्स के ठोस अपशिष्ट प्लास्टिक अपशिष्ट कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट प्रबंधन जैव चिकित्सा अपशिष्ट एवं ई वेस्ट प्रबंधन से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई साथ ही साथ वर्षा काल 2022 23 में किए जाने वाले वृक्षारोपण के विस्तृत रणनीति अग्रिम मृदा कार्य (गड्ढा खुदान) की सूचना पीएमएस की साइट पर अपलोड करने संबंधी दिशा निर्देश दिए गए । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले में 840 अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना किया जाना है ।जिसके विस्तृत गाइडलाइन शासन से प्राप्त हो गई है । जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत में 75-75 पौधों का रोपण कम से कम 0.35 हेक्टेयर एवं अधिकतम 0.75 हेक्टेयर भूमि पर किया जाना है । जो कि स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से जाने जाएंगे एवं प्रत्येक अमृत महोत्सव उद्यान में उनके नाम की पट्टिका लगाई जाएगी जिसमें अमृत महोत्सव उद्यान का नाम ग्रामसभा /नगर पंचायत का नाम,स्थल का विवरण,रोपित प्रजातियों का विवरण देना होगा ।
बैठक में प्रभागीय निदेशक के प्रतिनिधि के रूप में-रज्जन लाल सैनी क्षेत्रीय वन अधिकारी,महेंद्र प्रसाद चौबे जिला विकास अधिकारी,उपेंद्र राज सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी,ए.के.त्रिवेदी एआरटीओ,पर्यावरण समिति के नामित सदस्य शैलेंद्र शरण सिंपल संयोजक नमामि गंगे,मीरा सिंह ईओ नगर पालिका, देवदत्त सिंह आदि ने बैठक में प्रतिभाग किया ।