
– टैंकर में बरकत अपनी पत्नी व तीन बच्चियों के साथ जा रहा था कानपुर ।
फतेहपुर । टैंकर के केबिन में लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट होने से टैंकर का चालक गाड़ी से कूद गया । चालक को कूदता देख टैंकर में अपने परिवार के साथ सवार युवक एक छोटी बच्ची को लेकर टैंकर से कूद गया बच्ची तो बाल-बाल बच गई मामूली चोट आई लेकिन युवक टायर की चपेट में आ गया और कुचल कर मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । जबकि पत्नी व दो बच्चियां बाल बाल बचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार विनोद सविता उम्र 35 वर्ष पुत्र भूरा प्रसाद सविता निवासी रामपुर थाना ललौली कानपुर की एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था । वह रविवार की रात को 10:00 बजे अपने गांव आया था और ड्यूटी करने के लिए सोमवार की सुबह 4:00 बजे अपनी पत्नी सुमन देवी उम्र 30 वर्ष पुत्री प्रिया देवी उम्र 10 वर्ष पुत्री प्रियांशी उम्र 8 वर्ष तथा सबसे छोटी पुत्री रिया उम्र 5 वर्ष के साथ वाहन पकड़ने के बाबत ललौली थाना क्षेत्र के कीर्ति खेड़ा गांव में रोड में आया तभी ललौली से कानपुर की ओर जा रहे तेल के खाली टैंकर के केबिन में विनोद परिवार के साथ बैठ गया । सोमवार की सुबह करीब 5:30 बजे जब टैंकर कोतवाली क्षेत्र के कोरवा गांव से निकल रहा था । तभी अचानक टैंकर के केबिन में लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट हुआ टैंकर का चालक तुलसी प्रसाद कुशवाहा निवासी अलीगंज कोतवाली बांदा जनपद बांदा ट्रैक्टर से कूद गया चालक को टैंकर से कूदता देख युवक विनोद अपनी सबसे छोटी बच्ची रिया उम्र 5 वर्ष के साथ टैंकर से कूद गया रिया देवी को तो मामूली चोट आई लेकिन विनोद के ऊपर टैंकर का पहिया चढ़ गया ।जिससे विनोद कि मौके पर दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस ने टैंकर के चालक खलासी व टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।