
बिन्दकी/फतेहपुर । तहसील लेखपाल संघ के चुनाव में उत्तम सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 33 मतों से जीत हासिल की जीत की घोषणा के बाद ने फूल मालाओं से स्वागत किया गया ।
वही शेष पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए उन्हें भी फूल मालाओं से सम्मानित किया गया है ।
इस मौके पर नवनिर्वाचित लेखपाल संघ के अध्यक्ष उत्तम सिंह ने कहा कि जो भीम ने जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन बखूबी निभाएंगे और उनके साथ ही संगठन के सभी लोग इसमें साथ देंगे ।
आज मंगलवार को नगर के तहसील रोड स्थित बारात शाला में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की बिंदकी तहसील इकाई का चुनाव हुआ । लेखपाल संघ के अध्यक्ष पद के लिए उत्तम सिंह,दया सागर पांडेय तथा बालकरण चुनावी मैदान में थे । काफी कोशिश की गई कि अध्यक्ष पद का चुनाव निर्विरोध हो जाए जब बात नहीं बनी तो मतदान हुआ कुल 91 मतदाता थे । जिनमें से 81 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया । एक मत अवैध निकला । कुल 80 मतों में से उत्तम सिंह को 51 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी दया सागर पांडे को 18 मत हासिल हुए । इस प्रकार उत्तम सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दया सागर पांडे को 33 मतों से हराकर अध्यक्ष पद का पद हासिल किया वहीं बालकरण को 11 मत मिले ।
इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अजीत कुमार वर्मा ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष शुभम सिंह,मंत्री पद के लिए दीपक तिवारी
,उप मंत्री कुलदीप कुमार तिवारी, ऑडिटर सीताराम तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए यदुवेंद्र नाथ शर्मा निर्विरोध घोषित किए गए । चुनाव अधिकारी छत्रपाल सिंह,सुरेंद्र श्रीवास्तव तथा रविंद्र कुमार ने विजय प्रत्याशियों की घोषणा किया ।