
फतेहपुर । आज शासन की मंशा अनुरूप प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सड़क सुरक्षा की जागरूकता हेतु रैली निकाली । रैली गांव से होते हुए तिराहे पर पहुंची और वहां आने जाने वाले राहगीरों जो दोपहिया चालक थे या चार पहिया चालक थे उन सब को रोककर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया और दोपहिया चालकों में से जो हेलमेट नहीं लगाए थे उन्हें हेलमेट लगाने का और चारपहिया चालकों से सीट बेल्ट बांधने का अनुरोध किया । राहगीरों ने बच्चों की बातों को समझा व सीट बेल्ट बांधी,लेकिन जिन दुपहिया चालकों के पास हेलमेट नहीं था । उन्होंने कान पकड़कर के बच्चों से माफी भी मांगी कि वह आगे से इस बात का ध्यान रखेंगे ।
विद्यालय में सड़क सुरक्षा की जागरूकता हेतु प्रभाव कारी रंगोली बनाई गई । श्यामपट्ट सजाया गया और बच्चों के बीच में कला प्रतियोगिता तथा स्लोगन प्रतियोगिता भी कराई गई । कुछ बच्चों ने कला प्रतियोगिता में बहुत ही अप्रतिम रचना बनाई । एक रचना का मैसेज था कि शराब और ड्राइविंग का साथ कभी नहीं जबकि एक रचना में एक दोपहिया चालक था और उसके सामने यमराज थे । वह दोपहिया चालक हेलमेट नहीं लगाए हुए था तो यमराज से बोल रहे थे कि हेलमेट लगाया कर मैं चालान नहीं काटता सीधे साथ ले जाता हूं, का संदेश देते हुए कई सारी रचनाएं बच्चों ने खुद से बनाई व बहुत ही अच्छे अच्छे स्लोगन भी लिखे जैसे दुर्घटना से रखनी दूरी है तो हेलमेट सबसे जरूरी है ।
वाहन को तेज मत चलाना अपने जीवन को दांव पर मत लगाना ।
न शौक न मजबूरी हेलमेट पहनना है जरूरी ।
वाहन नियंत्रित गति में चलाएं जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं ।
इस तरह के कई स्लोगन बच्चों ने लिखे साथ ही इन स्लोगन को नारों के रूप में बोलते हुए पूरे गांव में रैली को घुमाया गया । साथ ही गांव के बाहर भी बच्चे तिराहे पर रुक कर के लोगों को जागरूक करते नजर आए । इस रैली के साक्षी बने ए आर पी श्री सुनील गौतम जी उन्होंने भी बच्चों को यातायात के नियम समझाएं और उन्हें बताया कि सड़क पर हमेशा बायीं और चले,सड़क पार करते समय पहले दाएं फिर बायें देखें तब पार करें । पैदल चलते समय फुटपाथ पर चले ,गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें । कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं ।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता यादव जी ने बताया इन छोटे बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है । अगर यह अभी से जागरूक हो जाएंगे तो वे भविष्य में एक मजबूत पीढ़ी का निर्माण करेंगे साथ ही वे अपने घरवालों यानी पिता व बड़े भाई बहनों को भी जागरूक अवश्य करेंगे कि उन्हें सड़क पर किस तरह चलना है और नियमों का पालन अवश्य करना है ।