
फतेहपुर । जहरीला पदार्थ खाने से किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई किशोरी की मौत की जानकारी होने पर भजनों में हड़कंप मच गया । परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे वह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी नगर के मोहल्ला ठठराही में घरेलू कलह के चलते गुरुवार की सुबह सुनीता देवी उम्र 16 वर्ष पुत्री बंसलाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया किशोरी की हालत बिगड़ी तो परिजनों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में परिजन निजी वहां से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंचे । जहां पर किशोरी की मौत हो गई । किशोरी की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है ।