
फतेहपुर । जिला कार्यक्रम अधिकारी फतेहपुर राजीव सिंह ने बताया कि “पोषण पाठशाला” का आयोजन 26 मई 2022 को अपरान्ह 12 से 02 बजे के मध्य एन.आई.सी. के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग द्वारा किया जायेगा ।
इस कार्यक्रम की मुख्य थीम “शीघ्र स्तनपान केवल स्तनपान” है । पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञो द्वारा शीघ्र स्तनपान केवल स्तनपान की आवश्यकता महत्व,उपयोगिता आदि के सम्बन्ध में हिन्दी में विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग माध्यम से लाभार्थियों व अन्य द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया जायेगा ।
इस कार्यक्रम का लाइव वेब कॉस्ट भी किया जायेगा जिसका वेब लिंक के https://webcast.gov.in/up/icds है । इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी आम जन-मानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकता है ।
वेब कॉस्ट के माध्यम से आयोजित “पोषण पाठशाला” कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने हेतु वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds इस कार्यक्रम में वेब लिंक के माध्यम से अधिक से अधिक लोग जुड़ सके ।