
फतेहपुर । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फ़तेहपुर डॉ0 नरेश कुमार ने बताया कि Suprajit Engineering Ltd. दादरी रोड नोएडा कार्यक्षेत्र में शिशिक्षु के रूप मे वेतन रू० 9435 लिये व्यवसाय फिटर,इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, इलेक्ट्रानिक्स,वायरमैन, वेल्डर आदि व्यवसाय में राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों 18 से 23 आयु वर्ग के प्रशिक्षार्थियों के लिये 26 मई 2022 को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में प्रातः 11 बजे से शिशिक्षु मेला आयोजित किया गया है । कम्पनी द्वारा निःशुल्क बस सेवा तथा 15 रूपये मे दोपहर का भोजन दिया इच्छुक अभ्यर्थी आयोजित कैम्पस चयन में भाग सकते है ।
मेले में सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नही होगा ।