
कानपुर । सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर की एक बैठक आजकोषागार के बगल में संघ कार्यालय में हुई ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संयोजक बी एल गुलाबिया ने बताया कि सरकार व्दारा कोरोना काल में 18 माह का मंहगाई भत्ता न दिये जाने,जनवरी 2022से अभी तक मंहगाई भत्ता न दिये जाने,केन्द्र सरकार के पेंशनर्स की भांति राज्य सरकार के पेंशनर्स को लाभ दिये जाने आदि अनेकों मांगों को लेकर आगामी 29 मई को लखनऊ में विशाल अधिवेशन आयोजित किया गया है ।
जिसमें कानपुर नगर से अनेकों पेंशनर्स भाग लेंगे,बैठक में बी एल गुलाबिया,प्रेम नारायण वर्मा,सुरेश कुमार अग्रवाल,सरोज शर्मा,राम रानी कटियार, स्नेह लता लाल, आदि थे ।