
फतेहपुर । कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी,भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश सिंह चौहान एवं किसान बन्धू उपस्थित हुए । जिलाधिकारी ने किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता पर कराया जाएगा । किसान अपनी समस्या उन्हें कभी भी बता सकते हैं । व्यवस्था में और सुधार किसानों के सहयोग से किया जाएगा । उप कृषि निदेशक द्वारा कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया । कृषक देशराज ग्राम जैतपुर मजरे अग्राह गाजीपुर,फतेहपुर द्वारा गाँव के कुँए को अनाधिक रूप से कब्जा करने श्री प्रमोद कुमार ग्राम प्रधान मोहन अलीपुर बहुआ के द्वारा काजीपुर से मोहनपुर सम्पर्क मार्ग के मरम्मत कराने के सम्बन्ध में,भानु प्रताप तहसील महासचिव किसान यूनियन विद्युतीकरण के सम्बन्ध में आदित्य द्विवेदी ग्राम ओंती असोथर पात्र व्यक्तियों को कॉलोनी न देने के सम्बन्ध में,अब्दुल दुदौली जलालपुर हथगाँव तार व खम्भा नया कराये जाने के सम्बन्ध में प्रमोद कुमार ग्राम मोहनपुर बहुआ कॉलोनी के सम्बन्ध में शिवजीत सिंह छीटवापुरवा रास्ते में अवैध निर्माण कराने के सम्बन्ध में आदि कई शिकायतें प्राप्त हुयी हैं जिसे जिलाधिकारी महोदया द्वारा समस्त विभागों से निराकरण कराने हेतु निर्देश दिये गये हैं ।
उप कृषि निदेशक श्री राममिलन सिंह परिहार ने विगत किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की अनुपालन रिपोर्ट की जानकारी किसानों को करायी ।
उन्होनें कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं में लाभ प्राप्त करने हेतु किसान ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करा लें । बीज ,कृषि यंत्र,सोलर पम्प आदि का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर अनुमन्य होगा किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी,प्रभागीय अधिकारी वन,परियोजना अधिकारी डी०आर०डी०ए०, सिंचाई विद्युत, नलकूप आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष राज कुमार सिंह एवं भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के अन्य पदाधिकारी तथा प्रगतिशील कृषक लोकनाथ पाण्डेय आदि कृषक बन्धु उपस्थित रहे ।